अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को मध्यमवर्गीय समूह पर लागू करों में कटौती करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘समूचे टेक कंपनी की तुलना में फायरफाइटर द्वारा कर का भुगतान कम होना चाहिए। एक शिक्षक को एक तेल कंपनी से अधिक कर नहीं चुकाना चाहिए।’
राष्ट्रपति बाइडन ने यह भी कहा, ‘यदि एक साल में चार लाख डालर से कम की कमाई है तो आपके टैक्स में मैं बिल्कुल बढ़त नहीं करूंगा। लेकिन यदि आप सबसे ऊपर हैं तो यही समय है आपको अपने हिस्सेे का भुगतान करना होगा देश में हमें धन के साथ साथ काम को भी सम्मानित करना होगा।’
राष्ट्रपति ने ऐलान किया, ‘हम मध्यमवर्गीय समूहों के लिए करों में कटौती करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका हिस्सा धनाढ्य और बड़े कार्पोरेशन द्वारा भुगतान किया जाए।’
If you make less than $400,000 per year, I’ll never raise your taxes one penny.
— President Biden (@POTUS) September 13, 2021
But if you’re at the very top, it’s time to pay your fair share.
We need to reward work in this country — not just wealth.
इसी माह 21 सितंबर से संयुक्त राष्ट्र में आम चर्चा का सत्र शुरू होगा जो 27 सितंबर तक चलेगा। संयुक्त राष्ट्र ने महासभा के 76वें सत्र में आम बहस में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं की पहली सूची जारी कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्यक्तिगत रूप से इस महासभा सत्र को संबोधित करने वाले हैं। यह अमेरिकी नेता के रूप में वैश्विक संगठन में उनका पहला संबोधन होगा।