आखिरकार सुनारिया जेल रोहतक में कैद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से हनीप्रीत की मुलाकात हो ही गई। यह मुलाकात सोमवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत तीन वकीलों को साथ लेकर सुनारिया जेल पहुंची, राम रहीम से मिली और लौट गई।

हनीप्रीत के साथ आने वाले वकीलों की पहचान संदीप कामरा, राजेंद्र सिंह सरां और हरीश छाबड़ा के रूप में हुई। दो वकील हनीप्रीत के साथ लौट गए, वहीं हरीश छाबड़ा अभी जेल के अंदर ही हैं।
दरअसल, हनीप्रीत ने सुनारिया जेल प्रशासन को चिट्ठी भेजकर राम रहीम से मुलाकात की अनुमति मांगी थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने सिरसा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूछा था कि हनीप्रीत की राम रहीम से मुलाकात को लेकर सिरसा पुलिस को कोई आपत्ति तो नहीं है।
सिरसा के कार्यवाहक एसपी विजय प्रताप सिंह ने रविवार को सुनारिया जेल अधीक्षक को बंद लिफाफे में अपना जवाब भेजा था। सूत्र के मुताबिक, केस की जांच और कानून व्यवस्था प्रभावित होने का अंदेशा जताते हुए जेल में इस मुलाकात पर सिरसा पुलिस ने आपत्ति जताई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal