राजस्थान में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अजमेर ने विभिन्न पदों पर कुल 14 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें प्राइमरी टीचर, टीजीटी, स्टोर कीपर ग्रेड-II और डब्ल्यूईटी के पद शामिल हैं। पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 मई से 08 मई 2019 को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
पद, योग्यता और इंटरव्यू से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे पढ़ें :
प्राइमरी टीचर, पद : 06
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा पास हो।
– एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो। या
– एलीमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
– स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा प्राप्त हो। या
– बैचलर डिग्री के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– हिन्दी और इंग्लिश माध्यम में पढ़ाने में माहिर हो।
वेतनमान : 21,250 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 06 मई 2019 (सुबह 10 बजे)
टीजीटी (होम साइंस), पद : 01
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 07 मई 2019 (सुबह 10 बजे)
टीजीटी (एग्रीकल्चर), पद : 01
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 07 मई 2019 (सुबह 11 बजे)
टीजीटी (इंग्लिश), पद : 02
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 07 मई 2019 (दोपहर 12 बजे)
टीजीटी (कम्प्यूटर साइंस), पद : 01
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 08 मई 2019 (सुबह 10 बजे)
योग्यता (उपरोक्त चार पद)
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंग्लिश/ होम साइंस/ एग्रीकल्चर/ कम्प्यूटर साइंस विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स किया हो। या
– न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री के साथ संबंधित विषय में बीएड डिग्री प्राप्त हो।
– टीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) के पद के लिए बीएड डिग्री आवश्यक नहीं हैं।
– हिन्दी और इंग्लिश माध्यम में पढ़ाने में माहिर हो।
वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : 26,250 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 35 वर्ष।
स्टोर कीपर ग्रेड-II, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ स्टोर कीपिंग एंड पर्चेजिंग में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त हो।
– संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 23,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 07 मई 2019 (दोपहर 3.30 बजे)
डब्ल्यूईटी (वुड वर्क), पद : 01
योग्यता : टेक्नोलॉजी एजुकेशन में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
– संबंधित ट्रेड में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
– हायर सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी के बाद संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 07 मई 2019 (दोपहर 3 बजे)
डब्ल्यूईटी (ईटी लैब), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए/ कम्प्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
– ऑडियो और वीडियो उपकरण संभालने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 26,250 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : 35 वर्ष।
वक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 08 मई 2019 (सुबह 11 बजे)
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (http://rieajmer.raj.nic.in) पर लॉगइन करें।
– होमपेज पर करियर सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे शीर्षक Revised Notification for various teaching posts on contract basis session 2019-20 के नीचे रीड मोर लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नए वेबपेज पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– विज्ञापन में दिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
– इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। अब आवेदन फॉर्म और सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इंटरव्यू के दिन अपने साथ लेकर जाएं।
यहां होगा इंटरव्यू
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (एनसीईआरटी), कैप्टन डीपी चौधरी मार्ग, अजमेर, राजस्थान-305004
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : http://rieajmer.raj.nic.in