भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां सुबह 9 बजकर 50 मिनट के करीब कठजोड़ी ब्रिज के पास अलग हो गईं. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 30 मिनट से चली लेकिन कठजोड़ी ब्रिज के पास करीब 1 घंटे तक खड़ी रही. इसकी वजह से यात्रियों में काफी रोष देखने को मिला.
ईस्ट कॉस्ट रेलवे जोन के मुताबिक बोगी संख्या बी-3 और बी-4 कटक रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में जोड़ दी गई हैं. भुवनेश्वर मेंटेनेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अब इसकी जांच करेंगे. इसी बीच एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी गई है जो मामले की जांच करेगी.
इस पैनल से कहा गया है कि 48 घंटों के भीतर रिपोर्ट्स सौंपे जाएं. उच्च अधिकारियों ने कहा है कि जिसकी भी गलती पकड़ी जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सभी कोच दुरुस्त कर दिए गए हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं.