तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को भी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की। इसके साथ ही Petrol-Diesel Price में लगातार आठवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। इससे पहले करीब 12 हफ्तों तक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में किसी तरह की फेरबदल नहीं की थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 62 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ अब 75.78 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, Diesel Rate में भी 64 पैसे की वृद्धि देखने को मिली है। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 74.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 82.70 रुपये
दिल्ली के बाद बात करते हैं मुंबई की। मायानगरी में पेट्रोल की कीमत 82.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 72.64 रुपये चुकाने होंगे। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 77.64 रुपये देने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.80 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 79.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 72.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
नोएडा में डीजल 67.53 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 77.52 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल का भाव 67.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.39 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए आपको 67.41 रुपये खर्च करने होंगे। गुड़गांव में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.68 रुपये हो गई है। वहीं, एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 66.92 रुपये की दर से भुगतान करना होगा।
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal