2024 रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से शुरूआती रुझानों में पिछड़ने के बाद फिलहाल केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बढ़त बना ली है। शिव सेना यूबीटी के प्रत्याशी विनायक राउत उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वीआईपी सीट पर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को मैदान में उतारा है।
सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से शुरूआती रुझानों में पिछड़ने के बाद फिलहाल केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बढ़त बना ली है। शिव सेना यूबीटी के प्रत्याशी विनायक राउत उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा सांसद शिवसेना के विनायक भाऊराव राउत हैं। इस बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे को बीजेपी ने टिकट दिया है। नारायण राणे के चुनाव लड़ने से यह सीट चर्चा में आ गई है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने पूर्व मुख्यंमंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से मैदान में उतारा है। वहीं, शिवसेना यूबीटी ने मौजूदा सांसद विनायक राउत को फिर से मौका दिया है। शिवसेना यूबीटी और बीजेपी के बीच यहां जोरदार टक्कर है।
किस चरण में चुनाव 2024 का मतदान
रत्नागिरी लोकसभा सीट पर इस बार तीसरे चरण यानी 07 मई को मतदान हुआ है।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में तात्कालिन शिवसेना उम्मीदवार विनायक राउत ने जीत जीत दर्ज की थी। उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के उम्मीदवर नीलेश नारायण राणे को पटखनी दी थी।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1455577 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 713032 हैं और महिला मतदाता 742533 हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal