फिल्म इंडस्ट्री की चमकती दुनिया के पीछे एक अंधेरी दुनिया भी बसती है इस अंधेरे राज से आज कोई अंजान नहीं है लेकिन खुलकर बोलने में किसी की हिम्मत नहीं होती है. जी हां…हाल ही में साउथ अभिनेत्री संगीता को प्रोस्टिट्यूशन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था कि एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री से सेक्स रैकेट के मामले में हैरान कर देने वाली खबर सुनने में आ रही है. इस बार कोई अभिनेत्री नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर पर देह व्यापार करने का आरोप लगा है. प्रोड्यूसर पर आरोप है कि ये टॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फिल्मों में काम के बहाना मिलने बुलाता था और फिर उन्हें वेश्यावृति में धकेल देता था.
देह व्यापार का धंधा चलाने वाले प्रोड्यूसर किशन गिरफ्तार
अभिनेत्री रेड्डी ने किशन पर लगाया देह प्यापार का आरोप
अभिनेत्री का कहना है कि “इन दोनों पति-पत्नी ने मुझे अमेरिका के शिकागो शहर में काम के बहाने बुलाया उसके बाद एक कॉर्डिनेटर से जुगाड़ कर लेने की बात कही”.
रेड्डी के बाद तेलुगू की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनसुइया ने भी आरोपी किशन की काली करतूतों का भांडा फोड़ दिया. अनसुइया का कहना है कि 2016 में मुझे श्रीराज ने एक अमेरिकी नंबर से फोन कर तेलुगू एसोसिएशन इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका आने के लिए कहा. अनसुइया का कहना ये बात मुझे कुछ असहज लगी इसलिए मैंने आने के लिए मना कर दिया.
अनसुइया ने बताई चौंकाने वाली बात
अनसुइया का कहना है कि उनके मना करने के बावजूद उन्होंने इवेंट में मेरी तस्वीरें लगावाईं. अनसुइया की बात से यहीं लग रहा है कि किशन उन्हें जबरदस्ती अमेरिका आने के लिए दबाव डाल रहा था. बताया जा रहा है कि किशन और उनकी पत्नी छल से अभिनेत्रियों को शिकागो बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था जिसके बदले में किशन ग्राहकों से 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2 लाख रुपये बसूलता था.
छापेमारी के वक्त घर से मिले ऐसे सबूत
पुलिस ने किशन और उनकी पत्नी के इस गंदे काम की सूचना मिलने पर उनके घर में छापा मारा गया तो वहां कई हैरान कर देने वाले सबूत भी मिले. बताया जा रहा है कि किशन के घर से कई बैग और करीब 70 कंडोम भी बरामद किये गये. इसके अलावा पुलिस को एक रजिस्टर भी मिला जिसमें आने वाली लड़कियों की डिटेल लिखी हुई थी.