हर रिलेशनशिप में मजबूती लाने के लिए रोमांस के तडके कि जरूरत होती है ताकि प्यार की खुशबु से आप अपने पार्टनर को करीब ला सकें। जी हाँ, अक्सर देखा गया हैं कि काम की व्यस्तता के चलते पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि घूमने के लिए किसी ऐसी जगह पर जाया जाए जहां आप दोनों एक-दूसरे के करीब आए और रोमांस फ़ैल जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बीच रिसोर्टस की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बीच रोमांस का तड़का लगाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन रोमांटिक रिसॉर्ट्स के बारे में।

ताज एकजोटिका, गोवा
ये रिसॉर्ट गोवा के साउथ वेस्ट कोस्ट में स्थित है। ये जगह गोवा में खाने के लिए ज्यादा फेमस है। यहां के विला का रेंट 10000 रूपए से शुरू होता है।
पार्क हयात रिसॉर्ट एंड स्पा, गोवा
यह जगह एयरपोर्ट के पास , प्रिस्टिीन बीच पर स्थित है। जहां सुंदर गार्डन और बीच रिसॉर्ट हैं। यहां का किराया 7 से 12 हजार रूपए है।
रैडिसन बलू टैंपल बे रिजॉर्ट, महाबलेश्वर
ये रिजॉर्ट महाबलिपुरम में स्थित है। जहां के लैंडस्केप एक रोमांटिक फील देते हैं। इस होटल का रेंट है 9500 रूपए।
अगाटी आइलैंड रिसॉर्ट, लक्षद्वीप
ये रिसॉर्ट लक्ष्द्वीप में स्थित है। ये जगह लंगूस, सिल्वर बीचेस, लश ग्रीन, कोकोनट पाल्म से घिरी हुई है। इस होटल का रेंट 5000-9000 है।
लीला कैमिपिस्की, कोवलम
कोवलम को बीच टाउन के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर टूरिस्ट को प्राइवेट बीच में स्टे करने के लिए भी दिया जाता है। यहां प्राइवेट गार्डन भी प्रोवाइड किया जाता है, जिसका प्राइस 9000 रूपए है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal