बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन कई फिल्मों में काम कर रही हैं. उनके पास साउथ की कई फिल्में हैं जिनमे वो काम कर रही हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायॉपिक में नज़र आने वाली है जिसके बारे में नई जानकारी सामने आई है. इसके पहले बता दें, वो एनटीआर की बायॉपिक में भी काम कर रही हैं जो काफी चर्चा में हैं. वहीं 15 अगस्त को विद्या की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज होने जा रही है.

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि बांग्ला फिल्मों के टैलंटेड एक्टर जिशु सेनगुप्ता को शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन के ऑन-स्क्रीन पति के रोल के लिए चुना गया है. इस फिल्म में विद्या और जीशु साथ में दिखाई देंगे. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेकर्स को जिशु इस रोल के लिए पर्फेक्ट लगते हैं क्योंकि वह बांग्ला भी हैं. इसी के चलते उन्हें विद्या के पति के रूप में फाइनल किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal