बॉलीवुड स्टार सनी कौशल, नुसरत भरूचा और विजय वर्मा एस साथ फिल्म ‘हुड़दंग’ में नजर आएंगे. सनी और नुसरत इसके पहले कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं इसके बाद उन्हें एक साथ फिर से फिल्म मिली है. इसी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी आपको देने जा रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर इन तीनों एक्टर्स की जोड़ी देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर इन तीनों एक्टर्स की जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये सच्ची घटना पर आधारित पर होगी. इस फिल्म में आपको बेहतरीन लव स्टोरी देखने को मिलेगी जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.