शादी से पहले हर लड़की को तनाव होता है कि वह अपनी शादी वाले दिन कैसे लगेंगी. इसके लिए वो कई तरह के ट्रीटमेंट लेना शुरु कर देती हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ ट्रीटमेंट ऐसे होते हैं जिन्हीं आपको नहीं लेना चाहिए. शादी के दिन आपकी त्वचा पर कोई परेशानी ना हो इसके लिए शादी से कुछ दिन पहले कुछ चीजें कराने से बचना चाहिए. इसलिए आपको बताते हैं कि दुल्हन को शादी से पहले कौन से ट्रीटमेंट नहीं करवाने चाहिए.
वैक्सिंग:
हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा मुलायम हो. इसलिए शादी से एक हफ्ते पहले ही वैक्सिंग करा लेनी चाहिए क्यों कि कई महिलाओं को वैक्सिंग की वजह से रैशेज और पैच हो जाते है. इसलिए इसे शादी के एक दिन पहले कराने से बचना चाहिए.
थ्रेडिंग:
थ्रेडिंग भी वैक्सिंग की तरह होती है. इसे शादी के फंक्शन वाले दिन या उससे एक दिन पहले नहीं कराना चाहिए. क्योंकि बहुत बाद थ्रेडिंग कराते समय आपको कट लग जाता है जिसे भरने में समय लगता है. अगर आप शादी से एक दिन पहले थ्रेडिंग कराती हैं तो यह कट आपकी त्वचा के निखार को कम कर सकती हैं.
फेशियल:
त्वचा से गंदगी हटाने के लिए फेशियल कराना जरुरी होता है लेकिन इसे फंक्शन के 3-4 दिन पहले कराना चाहिए नाकि शादी से एक दिन पहले क्योंकि फेशियल के दौरान केमिकल क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे त्वचा पर जलन, एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है.
पील: त्वचा में निखार लाने के साथ मुंहासों की समस्या दूर करने में भी पील बहुत फायदेमंद होता है. मगर शादी से एक दिन पहले इसका इस्तेमाल फायदेमंद नहीं होता है. क्योंकि पीलिंग से त्वचा शुष्क और संवेदनशील भी हो जाती है.