अब तक इस बॉयोपिक का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन इसका पहला पोस्टर 7 जनवरी 2019 को आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक को संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपक बता दें डायरेक्टर ओमंग कुमार इससे पहले मैरी कॉम की बॉयोपिक का भी निर्देशन कर चुके हैं.
बॉलीवुड में तो इन दिनों बॉयोपिक का ही दौर चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक फिल्म विवादों के घेरे में चल रही है और अब जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म भी आने वाली हैं. जी हाँ…. पीएम मोदी की बॉयोपिक में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर ओमंग कुमार द्वारा किया जाएगा.
राम मंदिर मामला: मौलाना का विवादित बयान कहा अदालत पर दबाव डाल रही…
इस बायोपिक फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा. वैसे अब तक बॉलीवुड में कई सारी बायोपिक फिल्में बन चुकी है और सभी फिल्में लोगोंम को खूब पसंद भी आई है. बॉलीवुड में कई लोगों की बॉयोपिक बन चुकी हैं जिसमें मिल्खा सिंह ( भाग मिल्खा भाग), महेंद्र सिंह धोनी ( एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी), नीरजा भनोट ( नीरजा), पान सिंह तोमर ( पान सिंह तोमर), गीता फोगाट ( दंगल), बैंडिट क्ववीन ( फूलन देवी), मोहम्मद अजहरुद्दीन ( अजहर), संजू ( संजय दत्त), द ड्रटी पिक्चर ( सिल्क स्मिता) और सरबजीत (सरबजीत) शामिल हैं.