समाजवादी पार्टी के नेता हरवीर प्रजापति ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पौत्र और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव समेत कुछ स्थानीय नेताओं पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

हरवीर प्रजापति ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप के खिलाफ पोस्ट लिखी है. फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद हरवीर प्रजापति ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद सपा नेता को पार्टी जिलाध्यक्ष ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
पद से हटाए जाने के बाद हरवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव लोगों को केवल उकसाते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी से निकाला जाना कोई समस्या नहीं है. जांच के बाद पार्टी वापस ले लेगी.
हरवीर सिंह ने कहा, जो लोग पार्टी के खिलाफ षडयंत्र करते हैं उनसे मुझे मानसिक पीड़ा है. रोज मेरे खिलाफ एक नई शिकायत पुलिस कप्तान को देते हैं. सपा कार्यकर्ता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal