बिहार: भाजपा ही नहीं सहयोगियों के टिकट की भी स्क्रीनिंग करेंगे शाह

बिहार विधानसभा चुनाव की कमान इस बार गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में होगी। शाह न सिर्फ राजग की चुनावी रणनीति तैयार कर सहयोगी दलों के बीच समन्वय तय करेंगे, बल्कि गठबंधन के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग भी खुद करेंगे। इस बार राजग पहले की तरह अलग-अलग नहीं बल्कि साझा चुनाव प्रचार अभियान भी चलाएगा।

बिहार प्रवास के दौरान शाह ने पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक में चुनाव का ब्लूप्रिंट और मुख्य चुनावी नारा भी तैयार कर लिया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे के सवाल पर हालांकि अंतिम बातचीत होनी है, मगर यह तय हो गया है कि गठबंधन साझा मुद्दे, साझा रणनीति, साझा चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति अपनाएगा।

सामाजिक समीकरण पर तय होंगे उम्मीदवार

भाजपा ने राज्य की एक-एक सीट का जातिगत एवं अन्य समीकरणों के आधार पर विस्तृत डाटा तैयार किया है। ऐसे में अगर सीट बंटवारे के बाद अपने-अपने हिस्से की कुछ सीटों पर उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला तो दूसरे दल का उपयुक्त उम्मीदवार संबंधित पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ेगा। विकास और सुशासन गठबंधन का मुख्य मुद्दा होगा। इस बीच भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए ‘फिर से राजग सरकार’ को मुख्य नारा बनाने का फैसला किया है। पार्टी ने करीब 250 हाईटेक एलईडी रथ तैयार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com