इस दुनिया में काम की कमी नहीं है. जो देखो भागदौड़ में ही लगा रहता है. लेकिन सबसे अच्छा तो तब लगता है जब हम रात में अपने घर को लौट रहे होते है. उस समय पर हम ये ही सोचते है कि अच्छे से खाना खाकर सुकून की नींद सोएंगे. लेकिन इस नींद के आगे तो हमें रात भी छोटी पड़ती है. 8 से 9 घंटे की भी रात हमें छोटी ही लगती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां सिर्फ 40 मिनिट की ही रात होती है. जी हाँ…. ये शहर है नॉर्वे का हेमरफेस्ट.
हेमरफेस्ट की खास बात तो ये है कि यहाँ 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज छिपता है और महज 40 मिनट में वापिस उग जाता है. सुनकर आप भी चौक गए ना. बता दे नार्वे आर्किटिक सर्कल के अंदर आता है. और 40 मिनिट की रात यहाँ पर मई से लेकर जुलाई महीने के बीच होती है. इस वजह से नार्वे इंट्री ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी मशहूर है.
आपको बता दे पूर्व दिशा में नार्वे की सीमा स्वीडन से लगी है वही अगर उत्तर की बात की जाए तो इस देश की सीमा फिनलैण्ड और रूस की बॉर्डर से लगी है. छोटी रात के साथ ही यहाँ की एक और खास बात है और वो है यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal