आज के इस बदलते दौर में सेक्स ही या उससे जुड़ी कोई समस्या लोगों के लिए हर चीज का समाधान और सेक्स के बारें में जितनी बाते जानी जाए उतना कम है. आज भी सेक्स के बारें में पुरुष हो या महिला सेक्स से जुड़ी सारी बातें जानना चाहते है. वहीं मानवीय शारीरिक ऊर्जा के जिस भाग को आप सेक्स यानि संभोग में लगाते है, उसको सेक्स पावर कहा जाता है. सेक्स सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसको आनंदपूर्ण बनाने के लिए आपको अपनी सेक्स पावर को सही रखना होता है. सेक्स में शामिल होने वाले दोनों ही साथियों की सेक्स पावर स्वस्थ होने से शारीरिक व मानसिक स्तर पर कई तरह के लाभ मिलते हैं.
आज के दौर में अस्वस्थ दिनचर्या व दूषित वातावरण के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां हो जाती है. इसके चलते सेक्स पावर में भी कमी आ जाती है. आपकी इन सभी परेशानियों को देखते हुए आज आपको सेक्स पावर को बढ़ाने के उपाय और तरीके के साथ ही इसको बढ़ाने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है.
सेक्स पावर कम होने के लक्षण: सेक्स पावर होने पर पर आपको निम्न तरह के लक्षण महसूस होते हैं.
– यौन उत्तेजना न होना.
– शीघ्रपतन होना.
– चरम सुख (ओर्गेज्म) की अवधि कम होना.
– सेक्स के दौरान संतुष्टि प्राप्त न होना.
– यौन प्रदर्शन में कमी आना.
सेक्स पावर कम होने के कारण: सेक्स पावर कम होने के कई कारण हो सकते हैं. जिनमें से कुछ मुख्य कारणों के बारे में आगे बताया जा रहा है.
टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होना.
सेक्सुअल स्टेमिना में कमी आना.
नपुंसकता.
अधिक आयु होना.
तनाव व चिंता से ग्रसित होना.
दीर्घकालिक रोग, जैसे – डायबिटीज व हृदय रोग होना.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal