जिस तरह उसकी ज़िंदगी एक छलावा है, ठीक उसी तरह उसकी मौत भी एक पहेली है. आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत को लेकर फिर एक खबर आई है. सीरिया के स्टेट टेलीविजन ने दावा किया है कि सीरिया के रक्का शहर में 11 जून को हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है. वैसे इससे पहले कि दुनिया बगदादी की मौत पर यकीन करे, हम आपको बता दें कि पिछले दो साल में बगदादी की मौत की ये सातवीं खबर है.
रूस ने किया बगदादी की मौत का दावा
एक बार फिर हुआ है बग़दादी पर अब तक के सबसे बड़े हमले का दावा. इस बार ये दावा रूस की तरफ से किया गया है. रशियन आर्मी ने कहा है कि 28 मई को उसने सीरिया में आईएस के मजबूत गढ़ रक्का में हवाई हमला किया था. आर्मी के मुताबिक, इस हमले में आईएस के टॉप लीडर समेत और भी कई नेता मारे गए हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीरिया के स्टेट टेलीविज़न ने ये दावा किया था और अब खुद रशियन आर्मी ये दावा कर रही है.