मैक्रों के डिनर में पहुंचे PM मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ने गले लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डिनर में शामिल होने पहुंचे। यहां मैक्रों ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई। रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की।

पेरिस में हुआ भव्य स्वागत
पेरिस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि पेरिस में यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हम अपने प्रवासी भारतीयों के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है।

एआई एक्शन सम्मलेन की करेंगे सह-अध्यक्षता
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंचे। फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। पीएम मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। दोनों नेता व्यापार जगत की हस्तियों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे।

भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
बुधवार को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार यह पीएम मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। एआई एक्शन समिट वैश्विक नेताओं और तकनीकी सीईओ को नवाचार और नैतिक विकास पर ध्यान देने के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य पर चर्चा करने का मंच प्रदान करेगा।

रणनीतिक साक्षेदारी मजबूत करने पर फोकस
विदेश मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वार्ता करेंगे और साथ में वे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहल करेंगे।

अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर मैं 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करूंगा। पेरिस में मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ का एक महत्वपूर्ण जमावड़ा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी चर्चाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यह शक्तिशाली तकनीक समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से जनता की भलाई के लिए काम करे। इसके अलावा मैं अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com