भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक बार फिर से जूझते दिखे। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रहाणे ने अश्विन को पहले सत्र में जल्दी ही गेंदबाजी पर लगा दिया। 34 वर्षीय गेंदबाज ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और टीम को शुरुआती ओवरों में ही बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने पहली पारी में एक बार फिर से तीन विकेट अपने नाम किया।

अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। वह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आठवीं बार यह उपलब्धि हासिल की जबकि कुंबले ने सात बार यह कारनामा किया था।
अश्विन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के पहले सत्र में ही 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू वेड को 30 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वह यहीं नहीं रुके और दो ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को सीरीज में दूसरी बार अपना शिकार बनाया। उन्होंने स्मिथ को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट किया।
अश्विन एक बार फिर से नए सत्र में लौटे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को हनुमा विहारी के हाथों कैच करवाकर अपना तीसरा विकेट झटका। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पेन इस पारी में 13 रन ही बना पाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal