मधुबनी में पवन सिंह की सभा रद्द होने पर फूटा समर्थकों का गुस्सा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भोजपुरी अभिनेता और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह की चुनावी सभा रद्द होने के बाद भारी हंगामा हो गया। यह सभा कलुआही हाई स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में आयोजित की जानी थी। जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह के लंबे इंतजार के बाद भी मंच पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित समर्थकों ने टेंट और कुर्सियां तोड़ दीं। चार घंटे तक इंतजार करने के बावजूद जब उनके आने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, तो माहौल बिगड़ गया।

इस बीच मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के चले जाने से भीड़ और भड़क उठी। गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत पहुंचकर हालात पर काबू पाया। आयोजकों ने बताया कि पवन सिंह का कार्यक्रम तकनीकी कारणों और अंतिम समय में हुए बदलावों की वजह से रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

वहीं, समर्थकों का कहना है कि उन्हें समय पर जानकारी नहीं दी गई और बार-बार आश्वासन के बावजूद पवन सिंह के नहीं आने से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से सैकड़ों लोग पवन सिंह को देखने और सुनने के लिए मैदान में जमा थे। कई लोग धूप में घंटों इंतजार करते रहे।
एलएससीडीपीओ (सदर टू, खजौली) मनोज राम ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। कुर्सियां और पंडाल तोड़ने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com