हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी एक चौंकाने वाला उम्मीदवार उतार सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय मंत्री और 7 बार की सासंद मेनका गांधी करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है.
दरअसल, मेनका गांधी के करनाल में पारिवारिक संबंध हैं. मेनका गांधी के दादा सरदार दत्तर सिंह भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद करनाल आकर ही बसे थे. दत्तर सिंह को भारत को भारत में पहले डेयरी फार्म आंदोलन का जनक भी माना जाता है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मेनका गांधी के दादा की वहां संपत्ति है, जो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने उन्हें बॉर्डर पार करने पर दी थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मेनका गांधी करनाल के लिए नई नहीं है, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य आज भी वहां रहते हैं.
वहीं बीजेपी भी करनाल के सासंद अश्विनी मिन्ना का विकल्प खोज रही है. अश्विनी मिन्ना पंजाब केसरी ग्रुप के मालिक हैं. बीजेपी हाल ही में पंजाब केसरी अखबार में प्रियंका गांधी की तारीफ में छपे ऑर्टिकल्स से खुश नहीं है.
मेनका गांधी को करनाल से उम्मीदवार बनाने का फैसला अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के पाले में है. अगर मेनका गांधी करनाल से उम्मीदवार बनती हैं, तो उनके बेटे वरुण गांधी पीलीभित से उम्मीदवार बनाया जाएगा.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि हरियाणा के सीएम को करनाल से विधायत मनोहर लाल खट्टर मेनका गांधी को करनाल से उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार हैं. मनोहर लाल खट्टर का इस पर आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है. मेनका गांधी पहले ही कह चुकी हैं कि वह हरियाणा के लिए बाहरी नहीं है, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य आज भी वहां रहते हैं.
बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरियाणा की 10 में से 7 सीटों पर कामयाबी मिली थी. आईएनएलडी 2 और कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal