कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रधान अशोक तंवर अपनी साइकिल यात्रा में एक एंबुलेंस के फंसने के कारण बच्चे की मौत के मामले में घेरे में आ गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस मामले की जांच के अादेश दिए हैं। अारोप है कि तंवर की साइकिल यात्रा के दौरान एक एंबुलेंस फंस गई थी और इससे बच्चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एफअाइआर दर्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर, अशोक तंवर ने कहा है कि एक शिशु की मौत पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसी कारण मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रोहतक के एसपी को इसकी जांच का आदेश दिया है। विज ने कहा, इसके बाद मैंने पूरे मामले में महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) को जांच का अादेश दिया है। उनसे प्रारंभिेक जांच के बाद इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा कि इस तरह बच्चे की मौत बेहद गंभीर और असंवेदलशीलता का मामला है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal