मुंबई में सोमवार की सुबह भीषण आग की खबर सामने आ रही है. भायखला के मुस्तफा बाग इलाके में यह आग लकड़ी के गोदाम में लगी है. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन यह आग कैसे लगी इस बारे में जांच की जा रही है.

घाटकोपर में पिछले हफ्ते लगी आग
इससे पहले, घाटकोपर इलाके में पिछले सोमवार की सुबह एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को काबू कर लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आग, असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम में सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी थी.
दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया था. एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया था. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal