मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन से कथित रुप से एक टिकट परीक्षक को गिरफ्तार किया गया। दरअसल वो व्यक्ति एक फेक टिकट परीक्षक था। गौतम विश्वास सहस्रबुद्धे को उस समय रंगे हाथ पकड़ा गया जब मध्य रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक एन बी सकपाल दादर स्टेशन पर काम कर रहे टिकट परीक्षकों की अपनी टीम की निगरानी कर रहे थे।
जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे की एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार सकपाल ने एक व्यक्ति को टिकट चेक करते हुए देखा और तुरंत ही उन्होंने उसे एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में पहचान लिया। उसने उक्त व्यक्ति से उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की। आगे पूछताछ में पता चला कि उस व्यक्ति का नाम गौतम विश्वास सहस्रबुद्धे था और वह टिकट परीक्षक नहीं था।
जारी की हई प्रेस रिलीज के अनुसार, कहा गया है कि उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की गई।