मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 50 अंक गिरा, निफ्टी 15300 के करीब क्लोज

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ ओपनिंग की, लेकिन दिन में मुनाफावसूली की वजह से BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 49.96 अंक फिसल गया. सेंसेक्स 52,104.17 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15,313.45 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी बैंक 208 अंक गिरकर 37,098 के स्तर पर बंद हुआ.

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबार रहा है. बीएसई ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, IT और टेक सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.

तेजी वाले 14 शेयर्स
सेंसेक्स के दिग्गज शेयर्स में भी आज गिरावट रही. 30 में से 16 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. इसके अलावा 14 शेयर्स में खरीदारी रही. आज Powergrid 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, ONGC, NTPC, Kotak Bank, Reliance, Maruti, LT, TechM, HDFC Bank, Sun Pharma, Baja Auto, Bharti Airtel और IndusInd Bank तेजी के साथ बंद हुए.

गिरावट वाले शेयर्स
आज 16 शेयर्स में बिकवाल रही है. सबसे ज्यादा गिरावट Axis Bank में देखी गई है. इसके अलावा ICICI Bank, Infosys, SBI, TCS, Asian paints, HDFC, ITC सभी लाल निशान में बंद हुए हैं.

BSE Smallcap-Midcap इंडेक्स
स्माॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त रही है. ये तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. BSE Smallcap इंडेक्स 84.80 अंकों की तेजी के साथ 19778.67 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 38.38 अंकों की तेजी के साथ 20228.07 के लेवल पर बंद हुए. वहीं, सीएऩएक्स मिडकैप इंडेक्स 102.80 अंकों की तेजी के साथ 23316.50 के लेवल पर बंद हुए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com