आप जानते ही हैं कि आज देव प्रबोधिनी एकादशी है और आज के दिन तुलसी माता के साथ भगवान विष्णु का पूजन होता है. ऐसे में इस दिन उन्हें खुश करने के कई उपाय होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आज के दिन की जाने वाली एक सरल और मधुर स्तुति जिससे आप माता तुलसी का पूजन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको अपार धनसंपदा और ऐश्वर्य का आशीर्वाद मिलेगा और आप कभी गरीबी का मुख नहीं देखेंगे.
माता तुलसी के पूजन की सरल और मधुर स्तुति –
नमो नमो तुलसी महारानी
नमो नमो हरि की पटरानी
जाको दरस परस अघ नासे
महिमा वेद पुराण बखानी
साखा पत्र, मंजरी कोमल
श्रीपति चरण कमल लपटानी
धन्य आप ऐसो व्रत किन्हों
सालिग्राम के शीश चढ़ानी
छप्पन भोग धरे हरि आगे
तुलसी बिन प्रभु एक ना मानी
प्रेम प्रीत कर हरि वश किन्हें
सांवरी सूरत ह्रदय समानी
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
भक्ति दान दीजै महारानी।
इसी के साथ आज के दिन जरूर पढ़े तुलसी माँ के यह नाम..
पुष्पसारा, नन्दिनी, वृंदा, वृंदावनी, विश्वपूजिता, विश्वपावनी, तुलसी और कृष्ण जीवनी।
तुलसी की पूजा में जरूरी हैं यह चीज़ें – ”तुलसी पूजा के लिए घी दीपक, धूप, सिंदूर, चंदन, नैवद्य और पुष्प अर्पित किए जाते हैं.” इसी के साथ हर दिन पूजन करने से घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र रहेगा और इस पौधे में ऐसे तत्व भी होते हैं जिनसे कीटाणु पास नहीं आते हैं.