दुनिया भर से हैरान करने वाले किस्से सुनने में आते रहते है। कई बार इन किस्सों को सुनकर बड़ा अजीबो-गरीब महसूस होता है। आज हम आपको ऐसी ही एक घटना बताते है। आम तौर पर हम गाय या भैंस का दूध पीते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी के बारे में सुना है जो कुतिया का दूध पीता हो। चौकाने वाली बात है, पर सच है।

धनबाद के मैनेतंड में एक दस साल का बालक पिछले छह सालों से एक कुतिया का दूध पीता आ रही है। हैरानी तो इस बात की है कुतिया भी इस बालक को कोई नुकसान नही पहुंचाती। इस बालक का नाम मोहित है।
मोहित के माता-पिता का कहना है कि, वो बहुत कोशिशों के बाद भी मोहित को कुतिया का दूध पीने से नहीं रोक पाते। वो मोहित की आदत से परेशान होकर उसका रेबिस से बचने के लिए ट्रीटमेंट भी करवा रहे है। साथ ही इन सब के चलते वो मोहित को स्कूल भेजने में भी शर्म महसूस करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal