बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड फूड आइटम्स खरीद कर खाने वाले लोग बहुत बार धोखे में आ जाते हैं. भले ही लाख दावा कर लें कि उनका खाना हेल्दी होने के साथ-साथ सेफ होता है. लेकिन हकीकत आए दिन सामने आती रहती है. जी हाँ, कई बार ऐसे मामले सुनने में आये हैं जिनमे खाने का सामान में ही ऐसी चीज़ें निकली हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. UK की जोए बटलर ने सोशल साइट पर ग्रोसरी स्टोर से खरीद कर लाई ट्यूना मछली के कैन की फोटोज शेयर की थी. आइये आपको बता देते हुआ है.

पैकेज्ड फूड खरीद कर खाने से पहले आपको केयरफुल रहना चाहिए. बता दें, दो बच्चों की मां, 28 साल की जोए ने जैसे ही ट्यूना कैन खोला, उनकी नजर जार के अंदर उन्हें घूर रहे अजीबोगरीब चीज पर पड़ी. इस जीव की दो काली आंखें साफ दिखाई दे रही थी. जोए ने तुरंत इसकी फोटोज क्लिक कर ट्विटर पर शेयर की. इस बात से जोए काफी हैरान थी क्योंकि वो इसे अपने बच्चों को सर्व करने ही जा रही थी. अगर उनकी नजर नहीं पड़ती, तो शायद ये जीव उनके बच्चों के पेट में चला गया होता. अब ये क्या चीज़ थी ये समझ में नहीं आया लेकिन कोई जीव ही था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal