महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आये और 173 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब  2,54,427 तक पहुंच चुकी है। अब तक 1,40,32 मरीज इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो अस्पताल से घर जा चुके हैं और 10,289 की मौत हो चुकी है। 
वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,263 नए मामले सामने आये, 44 संक्रमितों की दर्ज की गयी और 1,441 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 92,720 तक पहुंच चुकी है, इनमें से 64,872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 22,556 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक इस महामारी के कारण कुल 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुणे में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आये, जो एक दिन में यहां दर्ज हुए सबसे अधिक मामले हैं। जिले में कुल 38,502 संक्रमित बताये गये हैं।
मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,375 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में दादर में 38 और माहिम में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को 218 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आये और 14 मरीजों की मौत दर्ज की गयी। इस जिले में अब तक कुल 332 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वालों में 79 मालेगांव के थे, नासिक नगर निगम (एनएमसी) के तहत आने वाले क्षेत्रों के 169 लोग थे जबकि 70 जिले के अन्य हिस्सों से थे और 14 लोग जिले से बाहर के थे जो यहां अपना इलाज करवा रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 7,002 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। जिनमें से 1,151 मालेगांव से, 4,084 नासिक शहर से और 1,630 जिले के अन्य हिस्सों से सामने आए हैं। जिले में अब तक 4,519 मरीज इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal