महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक कुल 54 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 3239 पुलिस के जवान इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 991 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3890 नए मामले सामने आए और 208 लोगों की मौत दर्ज की गई। 4161 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,42,900 तक पहुंच चुकी है। राज्य मेें अब तक कुल 6739 मौतें दर्ज की गई है और कुल 73,792 कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
बीते 24 घंटों में राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1144 नए मामले दर्ज किए गए और 38 लोगों की मौत हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 69,625 तक पहुंच चुकी है। 37,010 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है, जबकि 28,653 मामले सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक कुल 3,962 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई के धारावी इलाके में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2199 हो गई है, जिनमें से 1018 मरीज सक्रिय हैं। अब तक 81 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
