महाराष्ट्र में 15 लाख 43 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, सामने आये 8,522 नए संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,522 नए मरीजों की पहचान हुई है और 187 सं‍क्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 15,356 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15,43,837 तक पहुंच चुका है और अब तक कुल 12,97,252 संक्रमित इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में 2,05,415 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जबकि कुल 40,701 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 7,089 नए मरीज सामने आये थे और 165 संक्रमितों की मौत हुई थी। 15,656 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,35,315 तक पहुंच चुका था और कुल 40,514 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। राज्‍य में सोमवार तक कुल 12,81,896 मरीजों को अस्‍पताल से घर भेजा गया था। जबकि 2,12,439 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था।

वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,620 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 36 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 1,968 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार सोमवार को राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2,31,070 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 1,95,773 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था जबकि 9466 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 22,693 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com