महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फड़नवीस ने शनिवार को ट्वीट में लिखा कि मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी दवा और उपचार लेना है। फड़नवीस इस वक्त आइशोलेशन में हैं। इधर, महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 16,32,544 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 7,347 नए मरीज सामने आये हैं और 184 संक्रमितों की मौत दर्ज की गईहै। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में 1,43,922 मरीज सक्रिय बताए गए हैं, जबकि 43,015 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 14,45,103 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 7,539 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 198 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 16,177 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुटटी दे दी गयी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार को राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,25,197 तक पहुंच गया था जबकि 42,831 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। कुल 14,31,856 मरीज स्‍वस्‍थ पाए गए थे, जबकि 1,50,011 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 16,17,658 तक पहुंच चुकी थी। राज्‍य में 8,142 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 180 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 23,371 मरीज स्‍वस्‍थ पाए गए थे, उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में बुधवार को कुल 42,633 मरीजों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो गई गई, जबकि 1,58,852 मरीज सक्रिय थे। 14,15,679 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका था। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 8,151 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 16,09,516 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,74,265 तक पहुंच गई थी। 13,92,308 मरीज स्‍वस्‍थ पाए गए थे और कुल 42,453 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com