कोरोना वायरस महामारी के दौर में हर कोई आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। लॉकडाउन का असर सिर्फ आम जनता पर ही नहीं, बल्कि टीवी स्टार्स पर भी पड़ा है। टीवी स्टार्स को भी इस वक्त अपने बजट में कटौती करनी पड़ रही है और लाइफस्टाइल पर होने वाले खर्चों को खत्म करना पड़ रहा है। बिग बॉस 13 कंटेस्टेंस्ट रहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ भी कुछ ऐसा ही है। एक्ट्रेस ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें भी अपने खर्चे कम करने पड़ रहे हैं, जब शूटिंग प्रोजेक्ट बंद पड़े हैं।

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो बिग बॉस-13 के घर से बाहर आने के बाद एक मर्सिटीज कार खरीदना चाहती थीं, लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने यह प्लान कैंसल कर दिया है। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे लगता है कि हम सभी लॉकडाउन के दौरान एक वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। मुझे लगता है कि इस महामारी के दौरान अगर आप अच्छे से प्लानिंग नहीं कर रहे हैं तो यह वित्तीय संकट निश्चित रूप से आपको प्रभावित करेगा।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अब इस लॉकडाउन के दौरान अगर आप अपनी जरूरतों को समझ गए हैं, तो अपनी जरूरतों में कटौती करें, आपके खर्च अपने आप कम हो जाएंगे। सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे इस महामारी के दौरान अच्छी तरह से प्लानिंग करने का एहसास हुआ है। बिग बॉस 13 के घर से बाहर आने के बाद मैं एक मर्सिडीज खरीदना चाहती थी, लेकिन मैंने अपना प्लान बदल दिया है। मैं आखिरकार समझ गई कि लोग मुझे मेरे काम के कारण जानते हैं, न कि इस वजह से कि मेरे पास क्या क्या है।’
साथ ही एक्ट्रेस ने कई टीवी शो बंद होने और टीवी इंडस्ट्री को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है असुरक्षा, बेचैनी, तनाव आपके जीवन का हिस्सा है। एक एक्ट्रेस के रूप में, मुझे अपने शो के बंद होने को लेकर इनसिक्योरिटी थी। मैं भी उस डर से गुजरती हूं। जब मैं काम कर रही होती हूं, तो कहीं न कहीं मुझे सुकून होता है कि मैं कम से कम एक निश्चित राशि कमा रही हूं। मैंने नोटिस किया है कि हर पांच साल में आपको एक बदलाव दिखाई देता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal