पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. सोमवार को राज्य सरकार ने कहा है कि मेट्रो रेल सेवा (Metro Train Service) का संचालन 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा.
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर लगा प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि 30 सितंबर तक सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा.
ओपन एयर थिएटर खोलने की इजाजत
इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा ओपन एयर थिएटर खोलने की इजाजत दी गई है. हालांकि इसे खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal