मन की बात में PM मोदी कहा- विश्व में भारत की तरफ देखने का नज़रिया बदला, सम्मान से लिया जाता है नाम

मन की बात में PM मोदी कहा- विश्व में भारत की तरफ देखने का नज़रिया बदला, सम्मान से लिया जाता है नाम

प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 42वीं बार देशवासियों से मन की बात की।  मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों  से मान की बात करते हैं। इस बार पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत देशवासियों को राम नवमी की बधाई के साथ की।मन की बात में PM मोदी कहा- विश्व में भारत की तरफ देखने का नज़रिया बदला, सम्मान से लिया जाता है नाम– मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार! आज रामनवमी का पावन पर्व है। रामनवमी के इस पवित्र पर्व पर देशवासियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं : पीएम मोदी

– दुनिया में अब भारत को देखने का नजरिया बदला है, देश के हर वर्ग में आज आत्मविश्वास जगा है- पीएम मोदी

– इस बार के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून – इसके बीच 100 दिन से भी कम दिन बचे हैं। पिछले तीन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसों पर देश और दुनिया के हर जगह, लोगों ने काफी उत्साह से इसमें भाग लिया:  पीएम मोदी

– बहुत सारे बच्चों ने Exam Warrior पुस्तक के पीछे जो gratitude cards दिए हैं उन पर उन्होंने, अपने दिल में जो विचार आये, वो लिख कर मुझे ही भेज दिए हैं। आपके इन पत्रों से मेरे दिनभर की थकान छू-मन्तर हो जाती है: पीएम मोदी

– आज पूरे विश्व में भारत की तरफ देखने का नज़रिया बदला है। आज जब, भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है तो इसके पीछे मां-भारती के इन बेटे-बेटियों का पुरुषार्थ छुपा हुआ है  : पीएम मोदी

– देश में स्वास्थ्य से जुड़ा हर काम जहां पहले सिर्फ Health Ministry की ज़िम्मेदारी होती थी, वहीं अब सारे विभाग और मंत्रालय, राज्य सरकारें साथ मिलकर स्वस्थ-भारत के लिए काम कर रहे हैं और preventive health के साथ-साथ affordable health के ऊपर ज़ोर दिया जा रहा है : पीएम मोदी

बता दें कि बीते महीने पीएम मोदी ने मन की बात से देश में वैज्ञानिकों के योगदान पर बात की थी। पीएम मोदी के मन के बाद का प्रसारण रेडियो के अलावा दूरदर्शन, नरेंद्र मोदी एप पर होता है। इसके अलावा फोन पर मिसकॉल के जरिए इस सुविधा को अपने मोबाइल पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com