सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। भोपाल और इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार पुन: बढ़ने के कारण मास्क अनिवार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दौरान लगने वाले मेलों के दौरात सतर्कता व जागरूकता बरतने के भी निर्देश दिए। राज्य के महाराष्ट्र से सटे जिलों में लगने वाले मेलों में खास आयोजित होने वाले मेलों में सहभागिता के संबंध में आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता किए जाने की बात कही।