मध्य प्रदेश में को कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,78,577 तक पहुंच गई.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में चार और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,912 हो गई है.
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 387 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 352 एवं जबलपुर में 124 नए मामले आए.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,78,577 संक्रमितों में से अब तक 2,65,373 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9,292 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 798 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मध्य प्रदेश में सायरन बजाया गया, ताकि लोग जागरूक हों. सीएम शिवराज खुद मास्क बांटने उतर गए, ताकि कोरोना को लेकर लोग सावधान हों.
मध्य प्रदेश सरकार मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान चला रही है. तो अन्य राज्यों में भी कोविड गाइडलाइन्स को लेकर नए-नए आदेश जारी किए जा चुके हैं.
फिर भी कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हो रही. मंगलवार को देशभर में 40 हजार 715 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 199 लोगों ने जान गंवाई. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 3,45,377 हो चुकी है. और रोजाना ए आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.