मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया, छतरपुर समेत कई जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को भी 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया, छतरपुर समेत कई जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया। वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही।

कोटे की लगभग आधी बारिश हुई
प्रदेश में 16 जून से मानसून एंटर हुआ था। तभी से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इस वजह से कोटे की आधी यानी औसत 18 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में तो 103% तक पानी गिर चुका है। मंडला, टीकमगढ़ में भी बारिश का कोटा 75% तक फुल हो गया है। अगले 4 दिन यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश का दौर चलेगा।

मंडला में 9 घंटे में 2 इंच बारिश
सोमवार को मंडला में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिरा। टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, सागर, सिवनी, सीधी, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, राजगढ़, विदिशा समेत कई जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा। शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसी के चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे बांध के 6 गेट खोल दिए गए। करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है। श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से आगरा जाने वाला रास्ता बंद हो गया।

इस वजह से ऐसा मौसम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि एमपी से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश का दौर चल रहा है। अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है।

भोपाल में अब तक 14 इंच हुई बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में अब तक 14 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। जो कोटे की कुल बारिश का एक तिहाई है। अगले सप्ताह तेज बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में आंकड़ा बढ़ जाएगा। संभाग के रायसेन में सबसे ज्यादा साढ़े 21 इंच बारिश हुई है। सीहोर, राजगढ़ और विदिशा में 15 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
15 जुलाई : नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।

16 जुलाई: रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट। बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com