मंगलवार के दिन हनुमान जी की इस आरती को करने से बन जायेंगे सारे काम

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की आरती करने से सभी काम बन जाते हैं. कहा जाता है इस दिन हनुमान जी के भक्तों को उनके मन्त्रों के जाप के साथ उनकी आरती करनी चाहिए क्योंकि उनकी आरती करने से बड़े-बड़े काम आसानी से बन जाते हैं और बड़े-बड़े लाभ भी होते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं हनुमान जी की वह आरती जो मंगलवार के दिन जरूर करनी चाहिए.

हनुमान जी की आरती-

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
आरती कीजै हनुमान लला की।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥
आरती कीजै हनुमान लला की।

लंका जारि असुर संहारे। सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि संजीवन प्राण उबारे॥
आरती कीजै हनुमान लला की।

पैठि पाताल तोरि जम-कारे। अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे॥
आरती कीजै हनुमान लला की।

सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई॥
आरती कीजै हनुमान लला की।

जो हनुमानजी की आरती गावे। बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जय श्रीराम, जय हनुमान, जय हनुमान।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com