इस दिन कई ऐसे मंत्र हैं जिनके जाप से सब कुछ हांसिल किया जा सकता है. जी हाँ, कई ऐसे मंत्र है जिनके जाप करने से आपको सब कुछ हांसिल हो सकता है और उसके लिए आपको केवल मन्त्रों का जाप मंगलवार को करना होगा. आज हम आपो जो मंत्र बताने जा रहे हैं वह बहुत चमत्कारी है और उन मन्त्रों से आप अपने सभी कामों में सफलता हांसिल कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जाता है हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें पान का बीड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए क्योंकि इससे मनोकामना पूरी हो जाती है इसी के साथ मनोकामना पूर्ति के लिए इमरती का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं उनके वह मंत्र जिन्हे बोलने से या जिनका जाप करने से लाभ होता है और सभी संकट पलभर में दूर हो जाते हैं.

मंत्र –
1- श्री हनुमान मूल मंत्र:- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
2- हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
3- ऊँ हं हनुमंताय नम:। ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
इस मंत्र का जाप हर मंगलवार भी कर सकते हैं.
4- आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal