भूकंप से हिला दिल्ली-NCR, तीव्रता 5.0, हरियाणा के रोहतक में फिर आए झटके

उत्तरी भारत में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. अब रोहतक में एक बार फिर करीब सुबह 8.13 पर भूकंप के झटके लगे हैं. बताया जा रहा है कि यह झटके 3.2 की तीव्रता के थे.लोगों ने भूकंप के झटकों के बाद कहा कि यह काफी डरावना था. सुबह के समय इस प्रकार के झटके आने से वह एक दम नींद से जाग कर घरों के बाहर आ गए.

 भूकंप से हिला दिल्ली-NCR, तीव्रता 5.0, हरियाणा के रोहतक में फिर आए झटके

आपको बता दें कि दिल्ली भूकंप के मामले में बेहद संवेदनशील सिस्मिक ज़ोन 4 में आता है. यमुना के किनारों पर जो घर मौजूद है, वहां पर इसका काफी असर हुआ है. गौरतलब है कि यमुना के आस-पास के दिल्ली-एनसीआर में बलुआ मिट्टी काफी ज्यादा है. दिल्ली, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के शामली में भी भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

View image on TwitterView image on Twitter

Earthquake of Magnitude:5.0, Occurred on:02-06-2017, 04:25:56 IST, Lat:28.8 N & Long: 76.7 E, Depth: 22 Km, Region:Rohtak, Haryana

 

शुक्रवार सुबह भी आया था भूकंप

इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 4.25 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अभीतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के शामली, हरियाणा के जींद और रोहतक तक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 5.0 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के गोहाना में जमीन से 10 किमी. नीचे था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com