भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के देहांत के बाद राजनीतिक गलियारों समेत पूरे देश में शोक पसर गया है. उनका आज यानि शनिवार को 12 बजकर 7 मिनट पर देहांत हो गया है. वह 9 अगस्त से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे. उनके निधन की खबर सुन कर पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपना दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी इस वक़्त यूएई के दौरे पर हैं.

पीएम मोदी ने अरुण जेटली के निधन को एक बहुत बड़ी हानि बताते हुए अपने जीवन से एक दोस्त के चले जाने की बात कही है. पीएम मोदी ने उनकी राजनीतिक समझ की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि मैंने एक ऐसा दोस्त खोया है, जिसे मैं दशकों से जानता हूं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कैसे आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेटली सबसे आगे खड़े रहे थे.
आपको बता दें कि पिछले दिनों अरुण जेटली को एक्स्ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा ऐरोटिक बैलून (IABP) सपोर्ट पर रखा गया था. अरुण जेटली को सांस लेने में समस्या होने के चलते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके देहांत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शोक जाहिर किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal