भारत में लॉन्च हुआ Huawei P30 Pro, जानें क्या है कीमत और…

Huawei ने पी30 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन हुवावे पी30 प्रो और हुवावे पी30 लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है। हुवावे पी30 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 71,990 रुपए है। हुवावे पी30 लाइट के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 हजार रुपए है और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,990 रुपए है। बताते चलें कि हुवावे पी30 प्रो को कंपनी पेरिस में ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है, जो अपनी बेहतरीन डिजाइन और कैमरा सेटअप को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था।

हुवावे पी30 प्रो में 6.47 इंच की फुल-एचडी+ OLED स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। हुवावे ने अपने इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू है। साथ ही इसमें किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। यह फोन 8जीबी रैम के साथ आता है।

कंपनी ने इस फोन में Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 दिया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है जिसकी जानकारी कंपनी के इनवाइट में देखने को मिली है।

साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com