एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि आंकड़ों के मुताबिक, जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, संभावना है कि जून और जुलाई में अपने चरम पर पहुंच सकता है। लेकिन ये बातें हमे समय के साथ पता चलेंगी।

पंजाब के सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गईं। इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री राजिंदर सिंह बाजवा ने दी।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 45, आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में आठ और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई है। आज 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 193 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal