भारत में Tecno Camon 16 स्मार्टफोन की 10 अक्टूबर को होगी लॉन्चिंग, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Tecno का नया CAMON 15 स्मार्टफोन भारत में 10 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। बता दें कि TECNO Mobile काफी समय से टीजर के जरिए जानकारी दे रही थी कि जल्द ही भारतीय बाजार में वह अपना कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

64MP AI क्वॉड कैमरे से लैस होगा फोन 

टीजर के बाद कंपनी ने अब Tecno Mobile India ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट जारी करके फोन की लॉन्चिंग का खुलासा किया है, जिसमें दावा किया गया है कि फोन के रियर पैनल पर 64MP AI क्वॉड कैमरा दिया जाएगा। ट्वीटर पर जारी ट्वीट के मुताबिक नया स्मार्टफोन प्रोफेशनल EYE AUTO FOCUS टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। साथ ही फोन का कैमरा AI इनेबल्ड अल्ट्रा नाइट लेंस के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Tecno के नए Camon 16 स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Camon 15 का होगा अपग्रेडेड वर्जन 

Camon 16 स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च Tecno Camon 15 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। Tecno Camon 15 सीरीज में Tecno Camon 15 और Camon 15 Pro को भारत में लॉन्च किया गया था। दोनों ही कैमरा सेंट्रिक सेंट्रिक स्मार्टफोन थे। मिड-बजट रेंज के इन स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1313728316902313984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313728316902313984%7Ctwgr%5Eshare_0&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-tecno-camon-16-to-be-launched-in-india-on-19-october-know-price-and-specifications-20848062.html

Tecno Camon 15

Tecno Camon 15 में 6.55 इंच का dot-in पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का तीसरा सेंसर और QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP कर है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com