पूरी दुनिया में कोरोना की दवाई की खोज जारी है, लगातार ट्रायल किया जा रहा है. इधर भारत में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) नया रिसर्च करने वाली है.

इस रिसर्च में बीसीजी (बैसिलस कैलमेट गुएरिन) वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है, जिससे कि हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहे 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके. यह स्टडी तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में किया जा रहा है.
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन एंड डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ऑफ स्टेट की ओर से इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा चुका है. इस ट्रायल में 60 साल से अधिक उम्र के 1000 वॉलंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं.
अगर ये टेस्ट सफल रहा तो अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक जान जाने का खतरा ज्यादा उम्र के लोगों में ही है.
उधर, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को एक और बड़ी सफलता मिली है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जो ब्रिटेन की प्रमुख फर्म्स के साथ मिलकर ‘गेम चेंजिंग’ एंटीबॉडी टेस्ट किट तैयार कर रही है वह एक प्रमुख ट्रायल में सफल हो गई है. इससे बहुत कम वक्त में बड़ी आबादी का टेस्ट हो सकेगा और इसके लिए लैब की जरूरत भी नहीं होगी.
ट्रायल के दौरान पता चला कि यह एंटीबॉडी टेस्ट किट 98.6 फीसदी सही रिजल्ट देती है. ट्रायल करीब 300 इंसानों पर किया गया था. नए टेस्ट किट से लोग घर पर सिर्फ 20 मिनट में पता लगा पाएंगे कि उन्हें कभी कोरोना संक्रमण हुआ था या नहीं. इससे पहले ब्रिटेन में जो एंटीबॉडी टेस्ट हो रहे थे उनमें ब्लड सैंपल को लैब में भेजना होता था.
ब्रिटिश टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड के जिस एंटीबॉडी टेस्ट (AbC-19 lateral flow test) को सफलता मिली है, उसे ब्रिटेन की सरकार का समर्थन हासिल है. टेस्ट सफल होने के बाद अब ब्रिटिश सरकार योजना बना रही है कि लाखों एंटीबॉडी टेस्ट किट का वितरण प्रेग्नेंसी स्टाइल टेस्ट किट के तौर पर किए जाएं.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सर जॉन बेल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह रैपिड टेस्ट काफी शानदार लग रहा है. रिजल्ट आने से पहले ही फैक्ट्री में लाखों टेस्ट किट तैयार किए जा चुके हैं. अब कुछ ही दिनों में इस टेस्ट किट को औपचारिक मंजूरी मिल सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal