भारत थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल से पहले बाहर हो गया. भारत ने ग्रुप ए में अपना पहला मुकाबला 1-4 से गंवाया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराकर वापसी की थी. बता दें कि भारतीय पुरुष टीम बैडमिंटन मंगलवार को 0-5 से चीन से हारकर थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल की होड़ से बाहर हो गया.
भारत के एच एस प्रणय को चीन के चेन लोंग ने मात्र 28 मिनट में 21-9 21-9 से पीट दिया. दूसरे मैच में अरुण एमआर और रामचंद्रन श्लोक को चीनी जोड़ी लियू चेंग और झांग नेन ने 34 मिनट में 21-12 21-15 से पराजित कर दिया. वही यहाँ तीसरे मैच में बी साई प्रणीत को शी यूकी ने 58 मिनट में 21-9 15-21 21-12 से पराजित कर चीन को 3-0 की बहुमूल्य बढ़त दिला दी.
बता दें कि अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला ने चौथे मैच में 53 मिनट तक संघर्ष किया लेकिन चीनी जोड़ी ली जुनहुई और लियू यूचेन ने 21-15 20-22 21-15से बाजी मार ली. यहाँ पर पांचवें मैच में 17 साल के लक्ष्य सेन का मुकाबला दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन से हुआ. लक्ष्य ने पहला गेम 21-16 से जीता लेकिन दूसरा गेम 9-21 से गंवा बैठे. भारतीय टीम ग्रुप में चीन और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर रही. ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal