भारत को 2021 से 2025 तक के लिए एक बार फिर UNESCO की मिली सदस्यता

नई दिल्ली: भारत को साल 2021 से 2025 तक के लिए एक बार फिर यूनेस्को (UNESCO) के कार्यकारी बोर्ड का मेंबर चुना गया है. कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का चुनाव बुधवार को किया गया. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत को वर्ष 2021-25 के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड (UNESCO Executive Board) का सदस्य चुने जाने के पक्ष में 164 मत पड़े.’ 

बता दें कि भारत को एशियाई और प्रशांत राज्यों के समूह चार के लिए वापस चुना गया, जिसमें जापान, फिलीपींस, वियतनाम, कुक आइलैंड्स और चीन भी शामिल हैं. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को इस चयन को लेकर प्रशंसा जताई और ट्वीट करते हुए विदेश मंत्रालय और यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के बेहतर कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘विदेश मंत्रालय और UNESCO में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल, आपने बेहतरीन काम किया.’

संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए देशों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत ने, UNESCO के कार्यकारी बोर्ड में जगह बना ली है. हमारी उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले सभी सदस्य देशों को हार्दिक शुभकामनाएं और उनका धन्यवाद.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com