भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक मजबूत 21 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है, जो 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत से भिड़ेगी। यह सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट के नए चक्र का हिस्सा है, जिसका आयोजन सुपरस्पोर्ट पार्क, इंपीरियल वांडरर्स और सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स में होगा।

राष्ट्रीय चयन पैनल उसी कोर ग्रुप के साथ गया है, जिसने इस साल जून में वेस्टइंडीज का सफलतापूर्वक दौरा किया था। इस टीम में तीन और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रोटियाज प्रशंसक कैगिसो रबादा, क्विंटन डिकाक और एनरिक नोर्खिया जैसे बड़े नामों की वापसी देखकर खुश होंगे। इसके अलावा डुआने ओलिवियर की फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। ओलिवियर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था और कुल 28 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के दम पर उनकी वापसी हुई है।
ग्लेंटन स्टुरमैन और प्रेनेलन सुब्रायन को भी टीम में वापसी करने का मौका मिला है, जबकि सिसांडा मगला और रयान रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। इस टीम के कप्तान डीन एल्गर होंगे। क्विंटन डिकाक के कप्तानी छोड़ने के बाद से एल्गर टीम के कप्तान हैं, जबकि उनसे पहले फाफ डुप्लेसिस लंबे समय तक टीम के कप्तान थे।
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम इस प्रकार है
डीन एल्गर (कप्तान), तेंबा बवुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, वियान मुल्डर, कगिसो रबादा, सारेल इर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर दुसें, काइल वरीनी, मार्को जैनसेन, ग्लेंटन स्टरमैन, प्रीनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, प्यान रिकेल्टन और डुआने ओलिवियर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal