दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक है और इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर उनका सामना करने में काफी मुश्किल आएगी.
भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसमें वह तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले डि कॉक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होगा. मैंने अभी तक जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है, उसमें से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है.’
डि कॉक ने कहा, ‘उनके गेंदबाज सचमुच शानदार हैं. इसमें भुवी (भुवनेश्वर कुमार), (जसप्रीत) बुमराह, हार्दिक (पंड्या), (मोहम्मद) शमी और ईशांत (शर्मा) शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी टीम इनके खिलाफ जूझेगी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कहूं तो यह काफी कठिन होगा.’
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी. डि कॉक ने कहा, ‘वे (भारतीय टीम) दक्षिण अफ्रीका आए और उन्होंने उछाल का अच्छी तरह सामना किया. यह अब और भविष्य में होता ही रहेगा. वे अब बिलकुल भी भयभीत नहीं होंगे. यहां तक कि मददगार पिचों पर भी उन्होंने काफी अच्छा किया.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal